एक दर्जन से अधिक युवकों ने की लूटपाट, भैंसादंड और खंसवाडा के आसपास ढावे का मामला
छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र के खंसवाड़ा और भैंसादंड के समीप बाइक सवार तीन मजदूरों की साथ मंगलवार की रात करीब 10 बजे एक दर्जन से अधिक अज्ञातों के द्वारा की लूटपाट की घटना सामने आई है। तीनों को रात भर बंधक बनाकर रखकर इनके मजदूरों के साथ मारपीट की गई। इस घटना में एक युवक की मारपीट की दौरान मौत हेा गई। अज्ञात अस्पताल में इलाज करान के बहाने शव छोड़कर भाग निकले। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार प्रमोद उइके उम्र 28 साल बिछुआ के मोहपानी गांव का रहने वाला है। वह खंसवाड़ा और भैंसादंड के बीच पोल लगाने का काम कर रहा है। पास ही में तम्बू बनाकर सभी मजदूर वही रह रहे है। मंगवार की शाम 6 बजे करीब काम खत्म होने के बाद ठिकाने पर लौट गए। खाने खाने के बाद प्रमोद अपने दो साथियों के साथ गुटका लेने रोहना रोड तरफ आया था। गुटका लेकर वापस लौटने के दौरान ढावे पर तकरीबन एक दर्जन अज्ञात बदमानों ने तीनों को रोक लिया। बदमाशों ने तीनों मजदूरों से पैसे, मोबाइल और रूपए लूट लिए। इतना ही नहीं तीनों के साथ जमकर मारपीट भी की। इसके बाद प्रमोद के दो साथियों को एक कमरे में बंद कर दिया। वही प्रमोद का अलग कमरे में रखा। रात भर उसके साथ मारपीट की। जब वह बेहोश हालत में पहुंच गया। अज्ञात बदमाश बेहोशी हालत में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां इलाज के दौरान उसे छोड़कर बदमाश भाग निकले। सुबह जिन दो मजदूरों को एक कमरे में बंद किया था, उन्हें भी छोड़ दिया। यह पूरा वाक्या उसके साथी ने बताया है। इस मामले देहात थाना टीआई गोविंद राजपूत का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
इसके पहले भी हो चुकी घटना
बता दें कि लिंगा बाइपास से रोहना रोड, बैतूल रोड और इमली खेड़ा में पूर्व में जैसी घटनाएं सामने आ चुकी है। रात में एक बाइक सवार के साथ लूटपाट करने बाद उसे मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में कुछ लोगों पर मामला दर्ज भी हुआ था। कहीं यह वही लोग तो नहीं जिन्होंने फिर इस घटना को अंजाम दिया हो।