Home CITY NEWS जीवीआईटी क्लब ने हाउसिंग बोर्ड क्लब को 61 रनों से हराया

जीवीआईटी क्लब ने हाउसिंग बोर्ड क्लब को 61 रनों से हराया

छिंदवाड़ा। मंगलवार को स्थानीय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में बालाजी क्रिकेट टूर्नामेंट की भव्य शुरुआत की गई। शुभारंभ मैच हाउसिंग बोर्ड क्लब व जीवीआईटी क्लब के मध्य खेला ।पहले बल्लेबाजी करते हुए जीवीआईटी क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन बनाए। जिसमे 47 रन रोनित सिंग राजपूत व 30 रन अभ्युदय दक्ष वर्मा ने बनाये। हाउसिंग बोर्ड क्लब के गेंदबाज मयूर सूर्यवंशी ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाउसिंग बोर्ड क्लब 15 ओवर में 100 रनों पर आल आउट हो गयी। हाउसिंग बोर्ड क्लब के बल्लेबाज सौरभ सूर्यवंशी ने 22 व नरेंद्र ठाकुर ने 15 रन बनाए। जीवीआईटी क्लब् के गेंदबाज सौरभ ईरचैया ने 4 व रोनित राजपूत ने 3 विकेट लिए। मैच 61 रनों से जीवीआईटी क्लब् ने जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। दोनों मैचों में अंपायर शुभम मण्डराह व मोहित श्रीवास पवन गवाने व एस बी शैलेन्द्र रहे। स्कोरर डीके रॉय चौधरी व निखिल चौखे रहे। कमेंट्रेटर श्रांत चंदेल व ऋषभ मलिक रहे।


दूसरा मुकाबला


पहले बल्लेबाजी करते हुए यूनिक परासिया ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 172 रन बनाए। जिसमे 86 रन कपिल बावरिया व 43 रन आदर्श सिंग ने बनाये।
स्पार्टन क्लब् के गेंदबाज आर्यन शर्मा ने 3 व आदर्श सेंगर ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पार्टन क्लब् 18.3 ओवर में 10 विकेट पर 133 रन ही बना सकी। स्पार्टन क्लब के बल्लेबाज ऐश्वर्य चौरसिया ने 29 व अभिषेक ठाकुर ने 28 रन बनाए। यूनिक परासिया के गेंदबाज दीपेश अग्रवाल 4 विकेट लिए। मैच 39 रनों से यूनिक क्लब ने जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।


आज इनके बीच होगा मुकाबला


आज का पहला मैच सुबह 8.30 बजे से एसएएफ फाइटर्स व फ्रेंड्स क्लब् छिंदवा?ा के मध्य खेला जाएगा। दूसरा मैच 11.30 बजे से अल्टीमेट परतला व टाइम प्लास्टिक बडकुई के मध्य खेला जाएगा।