छिंदवाड़ा। मंगलवार को स्थानीय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में बालाजी क्रिकेट टूर्नामेंट की भव्य शुरुआत की गई। शुभारंभ मैच हाउसिंग बोर्ड क्लब व जीवीआईटी क्लब के मध्य खेला ।पहले बल्लेबाजी करते हुए जीवीआईटी क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन बनाए। जिसमे 47 रन रोनित सिंग राजपूत व 30 रन अभ्युदय दक्ष वर्मा ने बनाये। हाउसिंग बोर्ड क्लब के गेंदबाज मयूर सूर्यवंशी ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाउसिंग बोर्ड क्लब 15 ओवर में 100 रनों पर आल आउट हो गयी। हाउसिंग बोर्ड क्लब के बल्लेबाज सौरभ सूर्यवंशी ने 22 व नरेंद्र ठाकुर ने 15 रन बनाए। जीवीआईटी क्लब् के गेंदबाज सौरभ ईरचैया ने 4 व रोनित राजपूत ने 3 विकेट लिए। मैच 61 रनों से जीवीआईटी क्लब् ने जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। दोनों मैचों में अंपायर शुभम मण्डराह व मोहित श्रीवास पवन गवाने व एस बी शैलेन्द्र रहे। स्कोरर डीके रॉय चौधरी व निखिल चौखे रहे। कमेंट्रेटर श्रांत चंदेल व ऋषभ मलिक रहे।
दूसरा मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए यूनिक परासिया ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 172 रन बनाए। जिसमे 86 रन कपिल बावरिया व 43 रन आदर्श सिंग ने बनाये।
स्पार्टन क्लब् के गेंदबाज आर्यन शर्मा ने 3 व आदर्श सेंगर ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पार्टन क्लब् 18.3 ओवर में 10 विकेट पर 133 रन ही बना सकी। स्पार्टन क्लब के बल्लेबाज ऐश्वर्य चौरसिया ने 29 व अभिषेक ठाकुर ने 28 रन बनाए। यूनिक परासिया के गेंदबाज दीपेश अग्रवाल 4 विकेट लिए। मैच 39 रनों से यूनिक क्लब ने जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
आज इनके बीच होगा मुकाबला
आज का पहला मैच सुबह 8.30 बजे से एसएएफ फाइटर्स व फ्रेंड्स क्लब् छिंदवा?ा के मध्य खेला जाएगा। दूसरा मैच 11.30 बजे से अल्टीमेट परतला व टाइम प्लास्टिक बडकुई के मध्य खेला जाएगा।