Home CITY NEWS सड़क हादसे रोकने 90 वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर

सड़क हादसे रोकने 90 वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर


इस प्रक्रिया में सभी तरह के वाहन शामिल, यातायात पुलिस ने की कार्रवाई


छिंदवाड़ा। यातायात पुलिस ने आए दिन हो रहे सडक़ हादसों को देखते हुए कमर कस ली है। सोमवार को जांच के दौरान तकरीबन सभी प्रकार वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाए गए है। इससे अंधेरे में खड़े वाहनों से कोई हादसा न हो।
बता दें कि उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार एंव दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात नियमों के उल्लघंनकर्ता वाहन चालकों के विरूद्द विभिन्न शीर्षो मे प्रभावी कार्यवाही के लिए एसपी अजय पाण्डे के मार्ग दर्शन, दिशा निर्देश के क्रम में एएसपी रामेश्वर चौबे यातायात के नेतृत्व में रक्षित निरीक्षक राकेश तिवारी थाना प्रभारी थाना यातायात ने 23 दिसंबर को शहर के विभिन्न चौराहो पर विशेष यातायात जांच अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात के नियमों के पालन करवाना है। सडक़ सुरक्षा को बढ़ावा देना एवं सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए इस अभियान में थाना यातायात एवं विभिन्न कानून ने 90 ट्रेक्टर ट्रॉलियों, पिकअप वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर पट्टी सुरक्षा की दृष्टि से लगाई गई। वही वाहन चालकों को यातायात नियमों को पालन करने के लिए समझाइश दी गई।


चालानी कार्रवाई करना नहीं उद्देश्य


यातायात पुलिस का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करना नहीं है, बल्कि वाहन चालकों में यातायात नियमों का महत्व एवं स्वप्रेरणा से नियम पालन करने के लिए जागरूक किया गया है। यातायात पुलिस की जन सामान्य से विनम्र अपील है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, और सडक़ पर सुरक्षित रहें। यातायात पुलिस ने यह भी घोषणा की है कि ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे। जिससे सडक़ सुरक्षा को और अधिक मजबूत किया जा सके।