Home CITY NEWS श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष बने गुड्डू कावले

श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष बने गुड्डू कावले

पांढुरना :- मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया की अनुशंसा पर पत्रकारों की सहमति से सचिन ( गुड्डू ) कावले को श्रमजीवी पत्रकार संघ पांढुर्णा का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया है। नियुक्ति की घोषणा संरक्षक सुधीर नांदेकर ने की।

अध्यक्ष बनने पर सचिन गुड्डू कावले ने कहा कि पत्रकारों के हित और अधिकारों के लिए हम हमेशा खड़े रहेंगे।साथ ही समय समय पर सामाजिक लोक हित के मुद्दो पर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षण करने का विशेष कार्य करेगे।

इस अवसर पर कार्य समिति के सदस्य मनोज गुढ़धे, देवेंद्र खुरसंगे,नितिन जायसवाल, प्रवीण वाहने,विनोद सिंह,योगेश गजभिये,राम पवार,सुभाष पराड़कर,नीरज दुबे सहित सभी ने पदाधिकारियों को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।