Home CITY NEWS शिक्षकों के अवकाश पर प्रतिबंध

शिक्षकों के अवकाश पर प्रतिबंध

बोर्ड परीक्षा को ध्यान रखते हुए सहायक संचालक अविनाश दीक्षित ने शिक्षकों के अवकाश पर लगाया प्रतिबंध

छिंदवाडा। तिमाही परीक्षा परिणाम व प्राचार्यो द्वारा की गई हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूलों की माॅनिटरिंग को लेकर एसडीएम श्री हेमकरन धुर्वे की उपस्थिति में सहायक संचालक अविनाश दीक्षित एवं बीआरसी विनोद वर्मा द्वारा आयोजित प्राचार्यों एवं जनशिक्षकों की विभागीय समीक्षा बैठक में आज सभी प्राचार्यो की सहमति से निर्णय लिया गया कि बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान रखते हुए विकासखंड अमरवाड़ा में कार्यरत समस्त शिक्षकों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया जाए। विशेष परिस्थितियों में केवल विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा शिक्षकों का अवकाश स्वीकृत किया जायेगा।कम रिजल्ट वाले प्राचार्यो को समीक्षा बैठक के दौरान अनुशासनात्मक कार्यवाही की कड़ी चेतावनी दी।बैठक के दौरान हेमकरन धुर्वे द्वारा शैक्षणिक गुणवत्ता, विद्यार्थियों की उपस्थिति, शिक्षकों के मुख्यालय में निवास करने एवं अन्य शासकीय योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन एवं जनशिक्षकों द्वारा सतत निगरानी करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए।