एसीसी क्लब ने सतपुड़ा टाइगर्स क्लब को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया
छिंदवाडा। आज का पहला सेमीफाइनल मैच सतपुड़ा टाइगर्स क्लब छिंदवाड़ा व एसीसी क्लब छिंदवाड़ा के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सतपुड़ा टाइगर्स क्लब ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। जिसमें 82 रन शैलेश करमरकर व 56 रन मानव शर्मा ने बनाएं। एसीसी क्लब के गेंदबाज आदर्श खरे ने 3 विकेट लिए । 196 रनों के लक्ष्य को एसीसी क्लब 14.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। एसीसी क्लब के बल्लेबाज अबुजर खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में नाबाद 111 रन बनाए। साथ ही 40 रन नाबाद शहबाब परवेज व 33 रन हेमंत केवट ने बनाए। सतपुड़ा टाइगर्स के गेंदबाज चैतन्य सेमेकर व राजा खान ने 2-2 विकेट लिए। इस तरह मैच 6 विकेट से एसीसी क्लब ने जीतकर फाइनल में अपनी जगह निश्चित कर ली।
इधर सेमीफाइनल का दूसरा मैच सर्कुलर बॉयज क्लब छिंदवाड़ा व पीजी कॉलेज क्लब छिंदवाड़ा के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्कुलर बॉयज क्लब ने 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 141 रन बनाए। जिसमें 44 रन अंचित ठाकुर व 30 रन शांतनु राजपूत ने बनाये। पीजी कॉलेज क्लब के नीरज पाल ने 3 व रोहित नायडू ने 2 विकेट लिए। 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीजी कॉलेज 20 ओवर में 9 विकेट पर 118 रन ही बना सकी। जिसमे पीजी कॉलेज क्लब के बल्लेबाज नयन चौहान ने 29 व विशाल मांडेकर ने 24 रन का योगदान रहा। सर्कुलर बॉयज के गेंदबाज विनीत खरे ने 4, पूर्णांक राव पवार ने 3 व श्रीमन्त पाटणकर ने 2 विकेट लिए। इस तरह मैच 23 रनों से सर्कुलर बॉयज क्लब ने जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
कल का फाइनल मैच सुबह 10 बजे एसीसी क्लब छिंदवाड़ा व सर्कुलर बॉयज क्लब छिंदवाड़ा के मध्य खेला जाएगा।