Home CITY NEWS भीषण सड़क हादसे में एक मौत तीन घायल

भीषण सड़क हादसे में एक मौत तीन घायल

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस कर रही मामले की जांच

छिंदवाडा। अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के सालढ़ाना व बटकाखापा के समीप दो बाइक की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में देवराज पिता राजक्रेश धुर्वे 13 साल निवासी सालढ़ाना की मौके पर मौत हो गई। वही तीन अन्य लोग घायल हो गए। तीनो घायलों को बटकाखापा अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने घायलों को हर्रई अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में लक्ष्मण पिता गोकल धुर्वे 27 साल निवास सालढ़ाना व गोलु पिता चमरसी 28 साल चंपाखेड़ा एंव अविनाश पिता नरेश भलावी 28 साल चंपाखेड़ा शामिल है। सूचना मिलते ही बटकाखापा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को 108 निजी वाहन से चारों तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

बटकाखापा अस्पताल में नहीं मिले डॉक्टर

सड़क हादसे में घायल हुए सभी घायलों को बटकाखापा अस्पताल लाया गया। इस दौरान अस्पताल में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। इससे घायलों तत्काल हर्रई अस्पताल ले जाया गया। यह पहला मामला नहीं है, यहां अक्सर डॉक्टर नहीं मिलते हैं। जब भी अस्पताल में कोई भी मरीज आता है, तो उसे बिना इलाज कराए लौटना पड़ता है। यहां हमेशा डॉक्टर गायब रहते है। बता दें कि बटकाखापा अस्पताल के डॉक्टर खुद का निजी क्लीनिक में रहते है। इसी क्लीनिक में मरीजों का इलाज करते हैं। इस कारण यहां के आदिवासी अंचल में मरीजों को इलाज की सुविधाएं मुहैया नहीं हो रहीं है। इससे मरीजो की जान पर हमेशा मौत का खतरा मंडराते रहता है।