छिंदवाड़ा। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की प्रदेश की जनकल्याणकारी सरकार द्वारा जिले के सांसद विवेक बंटी साहू के प्रयासों से नगर निगम के वरिष्ठ नागरिकों को मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत बड़ी सौगात प्रदान की है। नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहके ने बताया कि छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन से दो यात्राएं प्रारंभ होगी जिसमें से पहली यात्रा वाराणसी ( काशी) अयोध्या के लिए निकलेगी। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 दिसम्बर 2024 है एवं यात्रा दिनांक 08 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक होगी जबकि दूसरी यात्रा रामेश्वरम के लिए निकलेगी। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 जनवरी 2025 है एवं यात्रा दिनांक 16 जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक होगी। महापौर विक्रम अहके ने नगर के वरिष्ठजनों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत आवेदन कर लाभ उठाएं।
इस योजना हेतु आवेदन नगर निगम कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है जबकि इसमें निम्न दस्तावेज संलग्न करना होगा –
- दो पासपोर्ट साईज की फोटो
- आधार कार्ड/आयु संबंधी प्रमाण पत्र की छायाप्रति
- वोटर आई.डी. की छायाप्रति
- समग्र आई.डी की छायाप्रति
- शासकीय चिकित्सक के हस्ताक्षर एवं पद मुद्रा सहित चिकित्सा प्रमाण पत्र
- आवेदन दो प्रतियों में जमा करें।