Home CITY NEWS Election: राजकुमार निर्वाचित जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष

Election: राजकुमार निर्वाचित जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 128;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 44;


आठ राउंड में सम्पन्न मतगणना, फटाखे फोडक़र मनाई खुशियां


छिंदवाड़ा। जिला अधिवक्ता संघ केचुनाव में अध्यक्ष पद के लिए राजकुमार मिश्रा निर्वाचित हुए है। उन्हें सबसे ज्यादा 372 वोट मिले। वही उपाध्यक्ष पद पर सुनील लालवानी, पुस्तकालय सचिव पद पर सूर्यकांत वर्मा, सहसचिव पद पर अवधेश श्रीवास्तव, वित्त सचिव पद पर जय राय और सामान्य सचिव पद पर नंदू साहू ने जीत दर्ज की है। सभी ने जीत का जश्न मनाया। अध्यक्ष को फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
बता दे कि मंगलवार को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कार्यकारिणी पदाधिकारियों के लिए वोटिंग हुई थी। जिसमें 771 कुल मत डाले गए थे। छंटनी के बाद मतदाता सूची में कुल 886 मतदाताओं को मतदान करने का अधिकार मिला था, जिसमें से 771 अधिवक्ताओं ने अपने मतों का उपयोग किया था। वहीं आज मतगणना प्रक्रिया पूरी की गई।


उपाध्यक्ष उम्मीदवार ने जड़े आरोप


बार एसोसिएशन चुनाव में उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवार ममता नामदेव ने चुनाव प्रक्रिया पर सवालिया निशान लगाए है। श्रीमती नामदेव ने कहा कि इन चुनाव को राजनैतिक पार्टी ने हाईजैक कर लिया है। प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं के अलावा भी अन्य अधिकवक्ता चुनाव प्रक्रिया में शामिल हुए है। जो न प्रेक्टिस करते है और न कभी कोर्ट में आते है। मैं पिछले 25 सालों से प्रेक्टिस कर रही हूं। परिसर में महिलाओं के लिए बैठने की व्यवस्था भी नही हैं और न ही वॉशरूम है।


किस उम्मीदवारों को कितने मिले मत


अध्यक्ष:राजकुमार मिश्रा 372, रामेसिंह चौधरी 163, संजय गुर्जर 118,  राजेंद्र सिंह बैस 97
उपाध्यक्ष: सुनील लालवानी 296, राजकुमार पवार 283, श्रीमती ममता नामदेव 90, श्याम शिवहरे 71
सामान्य सचिव:देवेंद्र कुमार वर्मा 277, अजय भांगे 129, नंदकिशोर साहू 298
सह सचिव:हिमेश शुक्ल 291, अवधेश श्रीवास्तव 312, नीतू यादव 111
वित्त सचिव:जय राय 446, संजय कुमार चौकसे 115, शरद मालवीय 140
सचिव पुस्तकालय:सूर्यकांत वर्मा 416, राजेंद्र कुमार पारधे 78