Home CITY NEWS पिकअप और बाइक की टक्कर में एक मौत एक घायल

पिकअप और बाइक की टक्कर में एक मौत एक घायल

तेज़ रक़्फ़तर पिकअप ने मारी टक्कर, पुलिस कर रही मामले की जांच

छिंदवाड़ा। हर्रई थाना क्षेत्र के जुंगावानी बाईपास में पिकअप वाहन चालक ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि रविवार की शाम अमरवाड़ा से साप्ताहिक बाजार करके गाडरवारा निवासी रामाधार पिता नर्मदा यादव और गोपाल पिता सुम्मी यादव अपने घर बाइक से जा रहे थे। तभी जुंगावानी बाईपास पर सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें गोपाल की मौत हो गई जबकि रामाधार का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है वही पिकअप चालक मौके से फरार हो गया जिसे रात्रि में पुलिस ने पेट देवरी मार्ग से पड़ा है वही गाड़ी चालक मौके से फरार है गाड़ी को सुरक्षा की दृष्टि से थाना में खड़ा कर गया है पुलिस ने मर्ग कायम किया है।


ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जुंगावानी बाईपास में आए दिन सडक़ दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीण शरद सेन ने बताया कि विगत 15 दिन में चार-पांच घटनाएं हो चुकी हैं। जिसकी वजह से ग्रामीणों में आक्रोश है इसके पूर्व यहां दो लोगों की एक्सीडेंट में मौत हुई थी। ग्रामीणों का कहना है कि हम लंबे समय से मांग कर रहे हैं। इस मार्ग से निकलने वाली सवारी बसें के चालक बाईपास में सवारी को उतार कर चले जाते हैं। यहां से लगभग आधा एक किलोमीटर दूर अंदर गांव जाना पड़ता है। इस वजह से दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। इसके अलावा रात्रि में महिलाओं को बाईपास में उतरना पड़ता है। इससे उनके साथ छेड़छाड़ की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। बुजुर्गों को काफी दिक्कतें होती है, लेकिन बस चालक बस को गांव के अंदर से नहीं ले जा रहे हैं। इसी बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया।


मौके में पहुंची पुलिस


घटना के बाद मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइए दी है। उन्होंने ग्रामीणों को समझाइए देते हुए कहा कि इस बात को अधिकारियों को सामने रखा जाएगा। बस को गांव के अंदर ले जाने की व्यवस्था बनवाई जाएगी।