Home CITY NEWS धनतेरस दीपावली को लेकर बदलेगा ट्रैफिक

धनतेरस दीपावली को लेकर बदलेगा ट्रैफिक


28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित जानिए कैसा रहेगा रुट

छिंदवाड़ा में धनतेरस पर्व और दीपावली को लेकर पुलिस विभाग के द्वारा नई ट्रैफिक व्यवस्था बनाई गई है जिसके चलते शहर में 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है बाजारों में काफी भीड़ की स्थिति रहेगी। ऐसी स्थिति में आमजनो की सुविधा सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये विशेष ट्रैफिक व्यवस्था बनाई गई है जिसमें भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। शासकीय कार्यों अत्यावश्यक सेवाओ में लगे वाहन थाना प्रभारी यातायात छिदवाड़ा से पूर्व अनुमति प्राप्त कर निर्धारित मार्ग से आवागमन करेंगे।

  • पार्किंग व्यवस्था के अंतर्गत चार पहिया वाहन पोला ग्राउंड और MLB स्कूल में पार्क किए जाएँगे, जबकि दो पहिया वाहन फव्वारा चौक, इतवारी, बुधवारी बाजार, शासकीय एक्सीलेंट स्कूल और हिंदी प्रचारणी में पार्क किए जाएँगे।
  • आवश्यकतानुसार डायवर्सन और प्रवेश निषेध व्यवस्था लागू की जाएगी।
  • डायवर्सन स्थलों में ईएलसी तिराहा, पुराना पावर हाउस और जेल तिराहा शामिल हैं।
  • वाहनों को आवश्यकतानुसार सत्कार तिराहा और MLB स्कूल की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • बाजार में अत्यधिक भीड़ होने पर तीन/चार पहिया वाहनों को उपरोक्त स्थानों से डायवर्ट किया जाएगा।
  • वाहनों के लिए प्रवेश निषेध व्यवस्था के तहत अनगढ़ हनुमान मंदिर से बुधवारी बाजार की ओर दो, तीन और चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा।
  • फव्वारा चौक (वन वे) से पुस्तक वाली गली की ओर दो, तीन और चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा।
  • फव्वारा चौक से गोलगंज की ओर तीन और चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा, केवल दो पहिया वाहन ही फव्वारा चौक से गोलगंज की ओर प्रवेश करेंगे, लेकिन निकासी पूरी तरह से वर्जित रहेगी।
  • मटका बाजार (छापाखाना चौराहा) से अनगढ़ हनुमान मंदिर/मोहबे मार्केट की ओर तीन और चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा।
  • शगुन साड़ी सेंटर से पहाड़े मेडिकल जाने वाले तिराहे से गोलगंज की ओर तीन और चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा।
  • बाजार में अत्यधिक भीड़ होने पर दो पहिया वाहनों का भी बाजार में प्रवेश निषेध किया जाएगा।
  • एंबुलेंस और फायरब्रिगेड वाहनों के लिए विशेष रूट व्यवस्था रहेगी और उन्हें बिना किसी अवरोध के गंतव्य तक पहुँचाया जाएगा।