
बॉल नहीं खोलने से फटा पाइप, पुलिस कर रही मामले की जांच
छिंदवाड़ा। बिछुआ थाना क्षेत्र के मोरपानी गांव में फाइबर बायर बिछाने की मशीन का काम्प्रेशर पाइप फटने से बुधवार की रात एक मजदूर की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर परिजन पहुंच गए है। पुलिस ने मर्ग कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी मुताबिक मृतक शिवम पिता इंदर सिंग जादौन उम्र 26 साल बदौना थाना सुमावली जिला मुरैना का रहने वाला है। वह ब्लू ब्रास कंपनी गुडग़ांव दिल्ली में पिछले चार से फाइबर केबल बिछाने का काम कर रहा था। बुधवार की शाम पांच मशीन के काम्प्रेशर का पाइप फटने से शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसके साथ मौजूद अन्य मजदूर उसे चंदनगांव स्थित एक निजी अस्पताल लेकर आए। प्राथमिक इलाज के बाद उसे नागपुर रेफर कर दिया। नागपुर ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। परिजन तत्काल उसे वापस जिला अस्पताल लेकर आए। जहां पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में बिछुआ टीआई का कहना है कि फिलहाल मृतक की पंचनामा कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना स्थल पर जाकर बारीकी से जांच की जाएगी। जांच में जो भी सामने आएगा कार्रवाई की जाएगी। कंपनी इंचार्ज राहुल शर्मा ने बताया कि फिलहाल मजदूर के शव को कंपनी अपने खर्चे पर अंतिक संस्कार करवाएगी। इसके बाद कंपनी की ओर उसे मृतक के परिजनों को 25 लाख रूपए जाएंगे। वही बीमा के दस लाख और पीएफ फंड भी दिया जाएगा।
यह है मामला
जमीन में फाइबर बायर बिछाने के लिए किए जा रहे होल के लिए होरीजेंटल अंडर ग्राउंड मशीन चालू कर दी। इधर अन्य मजदूर काम्प्रेशन पाइप का बॉल्ब खोलना भूल गया। इस भूल के कारण पाइप फट गया। पाइप फटने से गैस सीधे उस कमर के पास जा लगी। इससे उसके प्राइवेट पाट्र्स भी छत बिछत हो गए। इस दौरान आसपास और भी मजदूर मौजूद थे।