Home CITY NEWS सड़क हादसे में युवक की मौत

सड़क हादसे में युवक की मौत


छिंदवाड़ा।उमरेठ थाना क्षेत्र के पूर्वी रैयतवाड़ी मुजावर गांव के रहने वाले युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। जानकारी अनुसार भोला पिता बसोड़ी डेहरिया उम्र 21 साल पूर्वी रैयत वाड़ी का रहने वाला है। मंगलवार की 12.30 बजे वह घर से सांवरी आ रहा था। इसी दौरान झुलावा के पास पिकअप ने उसे टक्कर मार दी थी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों को जमावड़ा लग गया। सूचना पर पहुंची 108 से उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया।