तिनखेड़ा मे तेंदुए ने बछडे को मौत के घाट उतारा, दूसरे को किया घायल
छिंदवाडा। हिवराखंडेरायवार गांव मे शनिवार को बेहोशी की हालत में मिले तेंदुए की मौत हो गई। विभागीय अमले द्वारा चलाये गए रेस्क्यू ऑपरेशन व ईलाज के लिए कि गई कड़ी मशक्कत भी काम नही आई। बताया गया कि तेंदुए ने देर रात दम तोड दिया। जिप सदस्य संदीप मोहोड़ की सूचना पर गांव से लगे प्रभाकर शेण्डे के खेत के पास सूखेनाले में विभागीय अमले को तेंदुआ बेहोशी की हालत में मिला था।
कन्हान रेंज आफिसर दीपक तिरपुडे के मुताबिक सतपुडा पेंच टाईगर रिजर्व के वन्यप्राणी विशेषज्ञो की टीम ने तेंदुए को मृत घोषित कर दिया। डीएफओ, एसडीओ एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिती में तेंदुए का पोस्टमार्टम कर खुटामा डिपो मे उसका दाह संस्कार कर दिया गया। श्री तिरपुडे के मुताबिक इसके पूर्व डॉग स्काफड एवं अन्य विभागीय टीम ने घटनास्थल से 1.2 किमी की परिधी का बारिकी से निरिक्षण किया गया. बहरहाल तेंदुए की मौत का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
दो बछड़ों का किया शिकार
सौंसर के तिनखेड़ा में तेदुएं ने मवेशियों पर हमला कर दिया है। इस हमले में एक मवेशी की मौत हो गई है। वही दूसरा मवेशी गंभीर रूप से घायल है। इस घटना के बाद से ग्रामीण क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंचा वन अमला ने क्षेत्र के लोगों को सर्तकता वरतने की सलाह दी है। वही शाम के समय लोगों को गांव में अकेले नहीं जाने की हिदायत दी है। वन अमला आसपास के जंगलों में सर्चिंग कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक कन्हान रेंज के ग्राम तिनखेड़ा निवासी कोमल जिचकार और हर्षल जिचकार के कोठे मे बंधे बछड़ो पर तेंदुए ने हमला कर दिया। जिसमे एक बछड़े को मौत के घाट उतार दिया। वही दृसरे बछड़ा गंभीर रूप से घायल है। किसान जब सुबह खेत गए तो घटना की जानकारी लगी। तत्काल किसानों ने क्षेत्र के रेज अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना पर वनविभाग के अधिकारियों ने मौका स्थल का पंचनामा तैयार कर मुआवजा के लिए वरिष्ठ कार्यालय भेजा दिया है। वही घायल बछडे का ईलाज किया जा रहा है। किसानो ने वनविभाग के अधिकारियों से मांग की है कि तेंदुए को पकडकर घने जंगल में छोड़ा जाए।
रेस्क्यू कर जंगली सुअर को बचाया
चौरई। चौरई वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परासिया कुंडा में एक किसान के खेत में जंगली सुअर गिर गया। सूचना पर पहुंचे वन अमले ने जंगली सुअर को चार घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद उसका उपचार कर उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है।
बता दें कि 8 दिसम्बर को वन परिक्षेत्र चौरई के अंतर्गत ग्राम परासिया कुंडा ग्राम के बीच खेत मालिक निंकू हरदिया के खेत मे जंगली सुअर कुंआ मे गिर गया था। जिसकी सूचना अरुण सेंगर परिक्षेत्र सहायक मरकावाडा को दूरभाष पर दी गई। सूचना मिलते ही परिक्षेत्र अधिकारी हीरालाल सनोडिया रेंजर ने टीम का गठन कर मौके पहुंचाया। टीम ने जंगली सुअर को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। टीम ने 04 घंटे की मशक्कत के बाद जंगली सुअर को बाहर निकाला। टीम मे अरुण सेंगर परिक्षेत्र सहायक मरकावाड़ा अनिल सराठे वनरक्षक, संजय यादव बनरक्षक, नवीन वर्मा वन रक्षक, आशीष शुक्ला संदीप शर्मा सदस्य, शशिकांत सोनी सदस्य, कुंजबिहारी वर्मा द्वारा जंगली सुअर को बाहर निकाला गया, टीम का नेतृत्व विजेंद्र श्रीवास्तव डीएफओ भारत सोलंकी एसडीओ ने किया गया।