भोपाल। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार 18 हजार मेगावॉट से ऊपर की विद्युत डिमांड बिना किसी व्यवधान के पूरी करने में सफलता प्राप्त हुई है। 06 दिसम्बर को प्रातः 09:15 बजे मध्यप्रदेश इतिहास की सर्वाधिक विद्युत मांग 18077 मेगावॉट दर्ज की गई। इसके पूर्व पिछले रबी सीजन में 24 जनवरी 2024 को 17614 मेगावॉट अधिकतम मांग दर्ज की गई थी। श्री तोमर ने बताया कि अधिकतम डिमांड के समय मध्यप्रदेश की विद्युत लाईनों और सबस्टेशनों से निर्वाध विद्युत आपूर्ति की गई। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने इस उपलब्धि पर विभाग के सभी विद्युत कार्मिकों को बधाई दी है।
कैसे हुई आपूर्ति
ताप विद्युत -3900 मेगावाट
जल विद्युत-1591मेगावाट
नव करणीय -1252 मेगावाट
बैंकिंग -2300 मेगावाट
अन्य स्रोत(एन टी पी सी सहित) -9034 मेगावाट