Home CITY NEWS Accident: तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी टक्कर से 2 युवतियां घायल

Accident: तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी टक्कर से 2 युवतियां घायल


चौरई चाँद मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा, गंभीर हालत में किया गया छिंदवाड़ा रेफर

छिंदवाडा। मंगलवार शाम तकरीबन 6 बजे चौरई चाँद मार्ग पर एक तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप ने बाइक से जा रही दो बहनों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों बुरी तरह से घायल होकर जमीन पर गिर गई यहां से गुजरने वाले राहगीरों ने उन्हें तत्काल 108 वाहन को सूचना देकर उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अज्ञात का पिकअप की तलाश की जा रही है। चांद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पांजरा निवासी मेधा कटारिया और अंजली कटारिया दोनों बहन अपनी बाईक में चौरई से चांद जा रही थी तभी पीछे से एक तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों लगभग 5 फीट दूर जाकर गिरी, घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप चालक भाग गया, तभी गांव वाले ने 100 डायल के माध्यम से चौरई शासकीय अस्पताल पहुंचाए जहाँ पर उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस कर रही अज्ञात वाहन की तलाश


इस घटना को अंजाम देने वाले पिकअप चालक की तलाश में पुलिस जुट गई है, बताया जा रहा है कि पिकअप चालक तेज गति से चांद की तरफ भागा था जिसके लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे खांगाल रही है।