
पांढुर्णा:- शिक्षा में सबसे महत्वपूर्ण गणित के विषय में छात्रों के मन में कही ना कही डर बना रहता है।अब तकनीक के माध्यम से छात्र उर्जा ब्रेन ॲरीथमेटीक 6 वीं राष्ट्रीय स्तर की अबॅकस प्रतियोगिता के आयोजन में पांढुर्णा के छात्रों ने भाग लिया और जिसने वह चैंपियन रहे। यह प्रतियोगिता
का नागपुर के राॅयल माॅ गंगा सेलिब्रेशन नागपूर में संपन्न किया गया। भारत में इस प्रतियोगिता में 1300 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने 6 मिनट के भीतर 70 गणित के प्रश्न का हल किए जिसमें 300 से अधिक ट्राफियां, 1300 पदक, नकद पुरस्कार और चैंपियन पुरस्कार वितरित किए गए.इसमें पांढुर्णा शहर के राधा कृष्ण वार्ड वरद ऊर्जा अबेकस कोचिंग के 28 छात्रों ने भाग लिया जिसमे मयंक हिरोड़े बेसिक लेवल से 4th रनरअप,युगांत धनोरकर 2nd लेवल से 2nd रनरअप,मैथिलि लोखंडे 5th लेवल से 4th रनरअप,भूमिका बोडखे 5th लेवल से 4th रनरअप रहे।अबॅकस प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि प्रो.संजय भेंडे ( चेअरमन, नागपूर नागरिक सहकारी बँक लिमिटेड ) अध्यक्ष मोहन नाहतकर ( सचिव, एम. पी. एज्युकेशन सोसायटी ),अतिथी सौ.अर्चना नाहतकर, विवेक नाहतकर, सौ. स्मिता नाहतकर और जान्हवी ठेमदेव इन्होंने छात्रों की सराहना की।