दूर दूर से ला रहे पानी, परेशान हो रहे ग्रामीण
इधर 650 बच्चों को पढ़ा रहे 7 शिक्षक
छिंदवाड़ा। बरसात के दिनों में भी ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव में हर घर तक नल तो पहुंच रहे हैं, लेकिन नल पानी नहीं उगल पा रहे हैं।मोहखेड़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत तिवाड़ाकामथ के ग्राम बांडाबोह के ग्रामीणों ने मंगलवार को जनसुनवाई में जिला प्रशासन से क्षेत्र में पेयजल समस्या दूर करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि उनके गांव में पिछले 3 साल से पानी टंकी निर्माण कार्य हो रहा है। जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है। गांव में पानी की समस्या बरसात के दिनों में भी बरकरार है। ग्राम सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों ने टंकी का निर्माण कार्य जल्द किए जाने की गुहार लगाईं।
चौरई के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिवरखेड़ी में 654 बच्चों को महज 7 शिक्षक पढ़ा रहे हैं।जिसमें एक उच्च माध्यमिक शिक्षक,चार माध्यमिक शिक्षक और दो प्राथमिक शिक्षक के भरोसे स्कूल का संचालन हो रहा है। स्कूल खुले हुए लगभग एक माह का समय बीत चुका है लेकिन अब तक शाला में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है। विज्ञान,गणित और कॉमर्स संकाय में शिक्षक नहीं होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। इसे लेकर अभिभावको और ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन देकर स्कूल में शिक्षक की व्यवस्था करने की मांग की।